
नवक्रांति न्यूज
रायवाला। राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में अंशिका बडोला ने प्रदेश में 13वां स्थान प्राप्त किया है। अंशिका बडोला ने 500 में से 483 नंबर प्राप्त किए हैं। उन्होंने कुल 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। सभी विषयों में अंशिका बडोला ने 96 से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं । विद्यालय ही नहीं संपूर्ण रायवाला क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़े ही गौरवपूर्ण बात है । अंशिका बडोला के पिता जय किशन व माता गीता बडोला ने इस उपलब्धि को बेटी व गुरुजनों का सामूहिक प्रयास बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल यादव व अध्यापक महावीर प्रसाद सेमवाल ने अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह हमारे विद्यालय की होनहार छात्रा रही है।