
नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में शिवाजी नगर वार्ड संख्या 26 से चुनकर आए पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने शिवाजी नगर क्षेत्र में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। लोग सुरेंद्र सिंह नेगी की अवैध नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एम्स पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर उनके द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई ने सिस्टम की पोल खोलने का काम भी किया है। एम्स गेट नंबर तीन से कुछ दूरी पर एक अंडे की ठेली से बरामद देसी और अंग्रेजी शराब के क्वार्टर उन्होंने विक्रेता से ही नष्ट करवा दिए। शिवाजी नगर गली नंबर 13 के समीप एक परचून की दुकान के भीतर जब पार्षद सुरेंद्र नेगी शराब पकड़ने पहुंचे तो दुकानदार ने उनको जो जवाब दिया वह यह बताने के लिए काफी है कि इस तरह के काम करने वालों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। गली नंबर 5 के सामने भी एक घर के भीतर भी पार्षद नेगी ने शराब की कुछ बोतल नष्ट की। इस कार्रवाई के बाद हर कोई यही बोल रहा है कि अगर हर मेयर और सभी पार्षद अवैध नशे के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो ऋषिकेश से अवैध नशा बंद हो जाएगा।