
हरियाणा निवासी ने कोर्ट परिसर में अंजाम भुगतने की धमकी दी
नवक्रांति न्यूज
रायवाला/ऋषिकेश। गौहरी माफी निवासी अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सेमवाल को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली रायवाला पुलिस पर मुकदमा न लिखने का आरोप।
अधिवक्ता देवेंद्र सेमवाल ने बताया 12 जून की शाम को वह प्रतीत नगर एसबीआई बैंक के निकट सड़क किनारे अपने दुपहिया वाहन पर किसी के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक हरियाणा नंबर की कार HR 55AW7010 के द्वारा उनको पीछे से जोरदार टक्कर मारी गई। जिससे वह चोटिल हो गए और उनकी स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली रायवाला में इसकी सूचना दी और कोतवाली रायवाला के द्वारा टक्कर मारने वाली गाड़ी व उनकी स्कूटी को थाने में खड़ी कर सुबह आने के लिए कहा गया। अगले दिन एक हरियाणा के मोबाइल नंबर से उनको कॉल आया और कहा कि अगर समझौता नहीं करेगा तो तुझे जान से मार देंगे। साथ ही ऋषिकेश कोर्ट परिसर में ही तुझे आकर बता देंगे। बताया उनके द्वारा कोतवाली रायवाला को तहरीर दी गई है। बताया पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। बताया अगर कार्रवाई नही की गई तो जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन पर भी विचार किया जाएगा।