सीएम धामी, रामदेव और बालकृष्ण का पुतला फूंका

सीएम धामी, रामदेव और बालकृष्ण का पुतला फूंका
नवक्रान्ति न्यूज
देवप्रयाग/ढालवाला।
जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग और नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला-मुनि की रेती ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण से मिलीभगत कर टेंडरों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये का महाघोटाला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर यह विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा रामदेव से सांठगांठ कर उत्तराखंड के पहाड़ों और महत्वपूर्ण जमीनों में हर जिले में बड़े-बड़े घोटाले किए हैं, जो प्रदेश की जनता के साथ खुला धोखा है। उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार बाबा रामदेव के साथ मिलकर हजारों करोड़ की हेराफेरी कर रही है।

इस मौके पर महावीर खरोला, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, मनोज शर्मा, अनिल रावत, नवीन भंडारी, सचिन सेलवान, सुरेंद्र भंडारी, अजय रमोला, सरस्वती जोशी, देवाशीष मैथानी, लक्ष्मण राजभर, विकास उनियाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

मेयर शंभू पासवान माधो सिंह की नाटिका देख भावुक हो उठे

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवक्रान्ति न्यूजरायवाला/ऋषिकेश। माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल गौहरिमाफी में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने गीतों पर नृत्य की शानदार…

नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयननवक्रान्ति न्यूजसहसपुर में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में नव चेतना एकेडमी चमकीराज्य स्तरीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *