
उत्तराखंड। 15 फरवरी की रात से जिला कारागार रोशनाबाद से जिला अस्पताल में भर्ती किए गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है।
सवाल उठ रहा है कि जब चैंपियन प्रणव को वापस जेल भेजने के लिए पत्र तक भेज दिए गए हैं तो फिर डिस्चार्ज क्यों नहीं किया जा रहा है। अगर स्वास्थ्य में दिक्कत है तो फिर रिपोर्ट की स्थिति क्यों स्पष्ट नहीं की जा रही है। वहीं जेल प्रशासन अपने लगभग छह सिपाही के साथ एक निरीक्षक की तैनाती कर चुका है। पुलिस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा तक मामले को लेकर हलकान है। आपको बता दें भाजपा नेता कुंवर सिंह प्रणव फायरिंग मामले में जेल में हैं।