उत्तराखंड में तीसरा मोर्चा बना, भाजपा-कांग्रेस को देगा टक्कर

नवक्रांति न्यूज

उत्तराखंड में तीसरे राजनीतिक विकल्प का गठन कर दिया गया है। प्रदेश के लोगों को भाजपा-कांग्रेस के अलावा अब अन्य लोगों को भी चुनने का मौका मिलेगा। देखना यह होगा कि क्या लोग भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर तीसरे विकल्प के रूप में अन्य लोगों को चुनेंगे।

टिहरी संसदीय सीट से पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी, केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी रहे त्रिभुवन सिंह चौहान एवं नगर निगम ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी रहे दिनेश चन्द्र “मास्टर जी” ने सामूहिक रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में नए राजनीतिक विकल्प की परिकल्पना के लिए “उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा” का गठन किया है। बॉबी पंवार की अध्यक्षता में बनाए गए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के माध्यम से उत्तराखंड को एक नया राजनीतिक विकल्प देने का संकल्प लिया है। बॉबी पंवार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय दलों की सरकारों द्वारा उत्तराखंड में विगत 25 वर्षों से जो विकास होना चाहिए था वह आज भी धरातल पर नहीं हो पाया है तथा क्षेत्रीय शक्तियां अलग अलग गुटों में बंटकर रह गई हैं इसलिए प्रदेश हितैषी सभी शक्तियों को एकत्रित करने के लिए इन समस्त स्थानीय शक्तियों,सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों एवं प्रभुत्व तथा बुद्धिजीवी नागरिकों को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा से जोड़कर सभी से सलाह मशविरा कर उत्तराखंड में भविष्य में एक नया राजनीतिक दल बनाया जाएगा जिसके लिए प्रथम चरण में आगामी 16 मार्च 2025 से गंगा के उद्गम स्थल उत्तरकाशी से प्रदेश भ्रमण शुरू किया जा रहा है। जिसमें सरकार द्वारा भू-कानून से दूर रखे गए हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जिले को फिलहाल छोड़ा जा रहा है तथा प्रदेश के सभी 11 जनपदों के जिला मुख्यालयों में विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी एवं स्थानीय व्यक्तियों सुझाव आमंत्रित कर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक रहे मोहित डिमरी ने कहा कि प्रदेश के समस्त सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य संगठनों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें नए राजनीतिक विकल्प के लिए गठित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा से जुड़ने का अनुरोध किया जाएगा तथा प्रदेश के लिए विजन डॉक्युमेंट प्रस्तुत किया जाएगा। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे त्रिभुवन सिंह चौहान ने नए राजनीतिक विकल्प की परिकल्पना के लिए गठित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा को ऐतिहासिक बताते हुए समस्त प्रदेश वासियों को जुड़ने का अनुरोध किया। नए राजनीतिक विकल्प के लिए गठित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा में अध्यक्ष बॉबी पंवार ,उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चौहान,महासचिव मोहित डिमरी के अतिरिक्त राम कंडवाल, सुरेश सिंह, प्रमोद काला एवं हिमांशु रावत को इसका प्रवक्ता नियुक्त किया गया है तथा भविष्य में संगठन का विस्तार करते हुए अन्य बदलाव किया जाएगा एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इस मौके पर चिन्यालीसौड़ नगर पालिका के अध्यक्ष मनोज कोली ‘श्याम’ लुसुन टोडरिया, गौरव सेनानी संगठन से पूर्व सैनिक निरंजन सिंह चौहान, भरत सिंह रावत, चित्रपाल साजवाण, सुदेश भट्ट, नितिन दत्त, सुरेन्द्र नेगी, राकेश नेगी, दीप्ती रावत बिष्ट, पुष्पा रावत, कुसुम जोशी, हीरा सिंह फर्स्वाण, हिमांशु रावत,कपिल रावत,पंकज उनियाल, विपिन नेगी, दर्शन डोभाल, अनिल डोभाल, राजेंद्र भट्ट, संजय सिल्सवाल, आशुतोष कोठारी,राहुल रावत,लालमणि रावत इत्यादि मौजूद रहे।

Related Posts

नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयननवक्रान्ति न्यूजसहसपुर में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में नव चेतना एकेडमी चमकीराज्य स्तरीय…

दिव्या ने डीएम को गांव की समस्याओं से अवगत कराया

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter दिव्या ने डीएम को गांव की समस्याओं से अवगत करायानवक्रान्ति न्यूजरायवाला। जिला पंचायत सदस्य हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर अपने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *