
चोरों के हौसले बेहद बुलंद हैं। न चोरों को कानून का डर है और न ही पकड़े जाने के बाद होने वाली कुटाई का। ऋषिकेश के खांड गांव में दिन दहाड़े एक घर में चोरी हो गई। चोरों ने आधे घण्टे में दो कमरे खंगाल कर 20 हजार रुपए की चोरी कर ली।
बुधवार दोपहर को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक प्रमोद कुमार की पत्नी सुमन बच्चे को स्कूल से लेने विद्यालय गई। महिला ने कमरे के दरवाजे बंद कर मेन गेट पर ताला लगा दिया। इसी बीच चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और महज आधे घंटे में दो कमरों की दो आलमारियों को खंगाल गए।
पीड़िता जब बच्चे को लेकर घर पहुंची तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। बताया कि चोर दोनों आलमारियों से बीस हजार रुपए की नगदी ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।