
रायवाला। थाना रायवाला पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बच्चे को परिजनों से मिलाया। परिजनों की डांट से नाराज होकर घर छोड़ कर चला गया था।
मां द्वारा स्कूटी चलाने से मना करने पर एक नाबालिग लड़का घर छोड़कर चला गया। थानाध्यक्ष बीएल भारती ने बताया 14 मार्च होशियारी मंदिर रायवाला निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिग बेटे के गुम होने की सूचना दी गई। बताया बिना देरी किए पुलिस की एक टीम बनाकर बच्चे की तलाश शुरू की गई। आसपास के 40 कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने बच्चे को रायवाला रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है।
नाबालिक से पूछताछ करने पर बताया की मेरी मां ने स्कूटी चलाने को मुझे डांटा इसलिए मैं बिना बताए नाराज होकर रेलवे स्टेशन रायवाला से ट्रेन में बैठकर सहारनपुर पहुच गया था। जहां से मैं ट्रेन से वापस रायवाला आ गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के आंसू बहने लगे। उन्होंने पुलिस का आभार जताया।