
नवक्रांति न्यूज
नव चेतना एकेडमी नीम करोली का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं पर अव्वल रहे प्रतिभाशाली रहे बच्चों को मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद हर्षवर्धन रावत व संस्कार योगा स्कूल के संस्थापक आदर्श चंद्र मौजूद रहे। इस अवसर पर गीता प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कार्यक्रम में पार्षद हर्षवर्धन रावत ने कहा कि परीक्षा परिणाम बच्चों द्वारा वर्ष भर की गई मेहनत का परिणाम होता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के नंबर कुछ काम भी आए हैं तो वह आगे निराश ना हों आगे और मेहनत करें। संस्कार योग स्कूल के आदर्श चंद्र ने सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। साथ ही कहा अनुशासन को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर सभी प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वार्षिकोत्सव व योग में सम्मिलित होने वाले करीब 200 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। पारितोषिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नवानी, नरेश अमोला, अनूप रावत के साथ भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।