500 मीटर गहरी खाई में कार गिरी दो शिक्षक सहित पत्नी की मौत

नवक्रांति न्यूज
ऋषिकेश से जाखणीधार के सेमंडीधार जा रही शिक्षकों की एक कार चंबा-कोटी कालोनी मार्ग पर बागबाटा के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें शिक्षक पति व पत्नी सहित उनके साथी एलटी शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभवतय नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई हो।
सोमवार सायं करीब साढ़े 4 बजे चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर ऋषिकेश से सेमंडीधार जाखणीधार जा रही कार संख्या यूके 07-एफजे-2356 अचानक अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली नई टिहरी पुलिस, एसडीआरएफ कोटी के जवान और राजस्व प्रशासन मौके पर पहुंचा। इस बीच स्थानीय लोग और वहां आवाजाही कर रहे लोग भी एकत्रित हो गए। एसडीएम सदर संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया कि दुर्घटना स्थल पर पीएमश्री जीआईसी सेमंडीधार में तैनात एलटी शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी (37) पुत्र सुरेंद्र दत्त निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश, वाहन चालक व इसी स्कूल में तैनात गेस्ट टीचर सोनू कुमार (37) पुत्र हरिराम निवासी हसनपुर-मदनपुर जिला हरिद्वार और उनकी पत्नी मोनीता (34) की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली निरीक्षक अजय जाटव ने बताया कि शवों को खाई बाहर निकालकर पंचनामा किया गया। इसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेजा गया है। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि, कार के गेदेर में परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बीते 26 मार्च को जीआईसी सेमंडीधार में वार्षिकोत्सव के बाद तीनों लोग अपने घरों को गए थे। मंगलवार को स्कूल में ड्यूटी के लिए यह वापस लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मृतक परिजनों को दे दी है। दुर्घटना पर ब्लॉक प्रशासक जाखणीधार सुनीता देवी, सेमंडीधार के पीटीए अध्यक्ष विजयपाल रावत ने गहरा दुख जताया है

Related Posts

जयेन्द्र रमोला बने विहार चुनाव में एआईसीसी के ऑब्ज़र्वर

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवक्रांति न्यूजऋषिकेश/ बिहार। उत्तराखण्ड कांग्रेस के नेता जयेन्द्र रमोला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया…

स्कूली बच्चों के पैसे डकार गए जिम्मेदार

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवक्रांति न्यूजरायवाला/डोईवाला। छिद्दरवाला के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के खेल मैदान के लिए मिली पांच लाख रुपये की धनराशि जिम्मेदार डकार गए। सांसद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *