
देहरादून/ऋषिकेश। महिला के कपड़े फाड़ने व छेड़छाड़ के आरोपों में दर्ज मुकदमे के निपटारे की मांग को लेकर मास्टरजी सहित 6 लोगों ने एसएसपी देहरादून से न्याय की गुहार लगाई है। भाजपा महिला नेत्री लक्ष्मी गुरुंग ने 19 मार्च को रायवाला थाने में लिखित शिकायत दी थी। और बताया कि वह अपने घर से राणा फार्म हाउस श्यामपुर होली मिलन कार्यक्रम में जा रही थी। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा उनके कपड़े फाडे गए साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ व गाली गलौज भी की गयी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दिनेश चंद मास्टरजी, हिमांशु पंवार, सीताराम रणाकोटी, लालमणि रतूड़ी, बॉबी रांगड़ व वीरेंद्र बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए उनके समर्थन में लोगों ने रायवाला थाने का घेराव भी किया गया था। उस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था । लेकिन जल्दी जांच न होने से नाराज उक्त 6 लोगों ने एसएसपी देहरादून व एसपी देहात से मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी अजय सिंह को ज्ञापन देकर जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही झूठा मुकदमा लिखवाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। हिमांशु पंवार व लालमणि रतूड़ी ने बताया एसएसपी ने उनके प्रति सकारात्मक रवैया दिखाया। बताया उन्होंने जल्द इस बार उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने एसएसपी को बताया झूठे मुकदमे के कारण उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।