
Navkranti News
रायवाला। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर दान की गई मंदिर भूमि बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने रायवाला कोतवाली को लिखित शिकायत दी।
प्रतीत नगर निवासी मेर सिंह चौहान,मुकेश पंवार व नरेंद्र सिंह रावत ने बताया संजीव गुप्ता ने एलजी प्लाट के पास मंदिर के लिए भूमि दान की थी। बीते साल 19 अक्टूबर को उक्त भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए एक समिति भी बनाई गई थी। बताया मंदिर निर्माण में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। लेकिन अब अर्धनिर्मित मंदिर व भवन को किसी बाहरी व्यक्ति को भू-स्वामी द्वारा बेच दिया गया है। इसकी जानकारी ग्रामीणों व मंदिर समिति को तब पता चली जब खरीदने वाले व्यक्ति ने मंदिर को बंद कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी हुई। महिलाओं ने बाहरी व्यक्ति पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने व मारपीट करने की धमकी दी। मंदिर समिति ने रायवाला कोतवाली में इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में प्रवीण कुमार, राजेंद्र सिंह, शूरवीर सिंह नेगी,प्रकाश बिजल्वाण, संपति देवी,बबीता देवी,सरस्वती देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।