भाजपा के पूर्व विधायक को पार्टी ने नोटिस जारी किया

नवक्रांति न्यूज
देहरादून। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को मीडिया के सामने दूसरी पत्नी को अंगीकार करना भारी पड़ गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है, नोटिस में कहा गया है कि आपका सामाजिक कृत्य व आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसका जवाब 7 दिन के भीतर पार्टी कार्यालय को दिया जाय।

बता दे कि सुरेश राठौड़ पूर्व में हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा के विधायक रहे हैं और उनकी एक शादी पहले से ही है, इसके बाद उनकी दूसरी पत्नी उर्मिला ने उन पर आरोप लगाया था कि पहले उनके साथ शादी की और अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अब मीडिया के सामने दोनों ने एक दूसरे को पति-पत्नी माना है। जिसको लेकर बीजेपी ने उन्हें नोटिस दिया।

Related Posts

मेयर शंभू पासवान माधो सिंह की नाटिका देख भावुक हो उठे

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवक्रान्ति न्यूजरायवाला/ऋषिकेश। माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल गौहरिमाफी में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने गीतों पर नृत्य की शानदार…

नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयननवक्रान्ति न्यूजसहसपुर में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में नव चेतना एकेडमी चमकीराज्य स्तरीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *