
उत्तराखंड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि आज प्रदेश में सबसे शर्मनाक स्थिति ये है कि प्रदेश के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भरे सदन में उत्तराखंड और उत्तराखंड की जनता को गाली दी। और उससे भी शर्मनाक बात ये है की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा स्पीकर ने उस मंत्री को बचाने का काम किया।
गणेश गोदियाल ने सरकार से सवाल किया की 2018 में जब सरकार ने भू कानून को रद्द किया, तब से लेकर अब तक उत्तराखंड को कितना नुकसान हुआ? सरकार इसका जवाब दे, सरकार यह भी बताएं कि क्या हरिद्वार और उधम सिंह नगर उत्तराखंड राज्य में नहीं है? और यदि हरिद्वार और उधम सिंह नगर उत्तराखंड राज्य में ही है तो उनको सरकार ने भू कानून से अलग क्यों किया है।