
रायवाला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के एक आरोपी को मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से आश्रम के मंदिर से चोरी किया सामान भी बरामद हुआ है।
विगत सप्ताह रामनुगृह आश्रम की प्रबंधक उषा रतूड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आश्रम के मंदिर से अज्ञात चोर ने 4 बड़े घंटे, 2 गणपति जी मूर्ति, एक घंटी, एक शिव पार्वती जी की मूर्ति, 2 कांसे की थाली, 4 तांबे के लोटे आदि समान चोरी कर लिए। जो कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज में साईकल से चोरी का सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मोतीचूर जंगल से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी अर्जुन सिंह पुत्र स्व0 राकेश के रूप में हुई। थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि वर्तमान ने वह पंतद्वीप पार्किंग हरिद्वार में झुग्गी में रहता है।