
ऋषिकेश। प्रदेशभर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। लोगों ने सरकार से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा लेने की मांग की। रायवाला क्षेत्र में पहाड़ के लोगों के खिलाफ सदन में टिप्पणी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर मसाल जुलूस निकाला। रायवाला के हनुमान चौक खांड गांव मैं पेट्रोल पंप के समीप व छिद्दरवाला मेन चौक पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबारी करते हुए मसाल जुलूस निकाला।
खांड गांव में निवर्तमान ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै के नेतृत्व में तारा सिंह, अजयपाल धनै, मिट्ठन सिंह कंडियाल, विक्रमा देवी कंडियाल, सविता राणा, श्रीदेवी सेमवाल, बीना नेगी, प्रतिभा धनै, कांता देवी, नीता, उमा असवाल, कृष्णा नेगी, कमान सिंह रावत, संदीप भट्ट आदि सम्मिलित हुए।
वहीं हनुमान चौक में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मशाल जुलूस में शिरकत की। ग्रामीणों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। हनुमान चौक में विक्रम तड़ियाल, मोहन कंडवाल, मातबर सिंह पंवार, हर्षमणि लसियाल, गंगा प्रसाद उनियाल, राजमती पंवार, विक्रम तड़ियाल, आदि ने मशाल जुलूस निकाला। वहीं, छिद्दरवाला में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के विधानसभा ऋषिकेश युवा मोर्चा के संयोजक हिमांशु पवार के नेतृत्व में मसाल जुलूस निकाला गया। हिमांशु पवार ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने की मांग के साथ ही प्रदेश में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग की। इस दौरान कृपाल सिंह सरोज, रवि राणा, कमल रावत, सोबत कलूड़ा, हिमांशु राणा, रवि सेमवाल, कुंवर गुसाईं आदि रहे।