
विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित किया
नवक्रान्ति न्यूज
ऋषिकेष। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने के लिए कहा। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अग्रवाल ने खैरी खुर्द की प्रधान शकुंतला बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिपुर कला मीथीका शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा ग्वाड़ी को सम्मानित कर बधाई दी।
इस अवसर पर अशीष बिष्ट, प्रधान राजेश जुगलान, सागरगिरी, प्रदीप धस्माना, लल्लन राजभर, धर्मेंद्र, मोहित शर्मा, गोपाल भट्ट आदि उपस्थित रहे।