
दिव्या ने डीएम को गांव की समस्याओं से अवगत कराया
नवक्रान्ति न्यूज
रायवाला। जिला पंचायत सदस्य हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने भारी वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित कार्यवाही की मांग की। साथ ही सत्येश्वरी देवी इंटर कॉलेज के समीप सुरक्षा दीवार बनवाने पर जोर दिया।

दिव्या बेलवाल ने ग्राम सभा हरिपुरकलां में जमीनों के दाखिला-खारिज बंद होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा प्रतीत नगर, हरिपुर कलां, खांड गांव, गौहरी माफी और रायवाला क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की बढ़ती समस्या पर रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। दिव्या बेलवाल ने उम्मीद जताई कि जिलाधिकारी शीघ्र ही इन समस्याओं पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।