
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज ने रेस्टोरेंट संचालक पर की कार्रवाई
नवक्रांति न्यूज
रायवाला। राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में कूड़ा डालने पर 50 हजार का चालान काटा। रात्रि पेट्रोलिंग में वनकर्मियों ने रेस्टोरेंट के कूड़े को जंगल में डालते हुए पकड़ा।
एक व्यक्ति को मोतीचूर रेंज की डाड़ कक्ष क्षेत्र में कूड़ा डालना महंगा पड़ गया। मोतीचूर वनक्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने बताया एक रेस्टोरेंट संचालक का कूड़ा डालने के अपराध में चालान किया गया है। बताया वनकर्मियों द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को गाड़ी से पार्क क्षेत्र में कूड़ा फेंकते समय पकड़ा गया। वाहन स्वामी राहुल निवासी क़्वालिटी रेस्टोरेंट हर्रावाला ने बताया गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। चालक को कूड़ा पार्क में न फेंकने की जानकारी थी। वाहन स्वामी के विरुद्ध वन अपराध जारी कर 50 हजार रुपये का चालान किया गया। रेंजर सेमवाल ने लोगों से पार्क क्षेर में कूड़ा न फेंकने की अपील की है।