फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने पर हंगामा

250 से ज्यादा लोगों के नाम ग्रामसभा खैरीकला में जोड़ने का आरोप
नवक्रांति न्यूज
रायवाला। ग्रामसभा खैरी कला के ग्रामीणों ने फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने पर हंगामा किया। अपात्र लोगों के नाम वोटरलिस्ट में जोड़ने का लोगों ने विरोध कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
समाजसेवी सत्येंद्र सिंह रावत सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी ग्रामसभा में फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने पर एतराज जताया। उन्होंने बताया ग्रामप्रधान, बीएलओ व अन्य अधिकारियों की सांठगांठ के चलते नियमों को दरकिनार कर अपात्र लोगों के नाम वोटरलिस्ट में चढ़ा दिए गए। बताया पूरी ग्रामसभा में 250 से ज्यादा लोगों के नाम चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए वोटरलिस्ट में चढ़ा दिए गए। रमन रांगड़ व हिमाशु पंवार ने बताया 12 से 16 मुस्लिम लोगों के नाम भी नियमों को दरकिनार कर चढ़ा दिए गए हैं। साथ ही आरोप लगाए कि इनमें से अधिकतर लोग ऋषिकेश नगर निगम में भी वोट दे चुके हैं। लेकिन अब उनके नाम भी यहां चढ़ा दिए गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बीएलओ सावित्री दुमोगा पर भी लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया। कहा बाहरी लोगों के नाम चढ़ाने व कई सालों से ग्रामसभा में रहने वाले लोगों के नाम बीएलओ ने किसी के दबाव में काटने का काम किया है। कह जिन लोगों का कोई पता य आवास क्षेत्र में नही है उनके भी नाम चढ़ा दिए गए हैं।
ग्रामीणों ने कहा अगर क्षेत्र में फिर से सर्वे नही किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। मौके पर पहुंचे पंचायत विकास अधिकारी अमित सेमवाल ने कहा जिनके नाम वोटरलिस्ट में नही चढ़ पाए हैं वह 22 मार्च तक आवेदन भरकर बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। कहा नियम विरुद्ध नाम की बात हो रही है। जिनको कोई एतराज हो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।
विरोध करने वालों में धर्मेंद्र मेहर, सतवीर पोखरियाल, बिट्टू राणा,सब्बल सिंह,विक्रम मेहर,देवचंद रावत आदि रहे।

Related Posts

नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयननवक्रान्ति न्यूजसहसपुर में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में नव चेतना एकेडमी चमकीराज्य स्तरीय…

दिव्या ने डीएम को गांव की समस्याओं से अवगत कराया

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter दिव्या ने डीएम को गांव की समस्याओं से अवगत करायानवक्रान्ति न्यूजरायवाला। जिला पंचायत सदस्य हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर अपने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *