
बंदूक दिखाकर साइड मांगने पर रायवाला पुलिस ने की कार्रवाई
नवक्रांति न्यूज
रायवाला/देहरादून। हरियाणा नंबर की कार में सवार युवक-युवतियों को बंदूक प्रदर्शन करना महंगा पड़ा। हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर साइड मांगने के लिए बंदूक से डराने का प्रयास कर रहे लोगों पर रायवाला पुलिस ने की कार्रवाई। पुलिस ने दो वाहन सीज कर साथ युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया।
सडक पर सरेआम रैश ड्राइविंग कर चलते वाहनो से अस्लाह का प्रदर्शन करने वाले 02 कार सवार 07 युवक व 02 युवतियों को थाना रायवाला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
युवकों द्वारा अपनी गाड़ियों से अन्य वाहनों द्वारा साइड मांगने पर डमी गन का प्रदर्शन कर किया जा रहा था भयभीत करने का प्रयासहरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर डोईवाला थाना क्षेत्र में हरियाणा की दो गाड़ियों द्वारा रेश ड्राइविंग करते हुए असला दिखाए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसका एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लेते हुए रायवाला कोतवाली को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में रायवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छिद्दरवाला नेपाली फार्म तथा सप्तऋषि बार्डर पर उक्त वाहनो की सघन चैकिंग की गई। कोतवाल बीएल भारती ने बताया जनपद हरिद्वार सीमा में उक्त दोनो कारो को रोककर उनमें सवार 07 पुरूष व दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया। वाहनो की तलाशी लेने पर कार सवार व्यक्तियो के कब्जे से तीन डमी बन्दूक, डबल बैरल बरामद हुए। जिनमें से एक स्माल बैरल तथा दो लॉग बैरल की डमी बन्दूक है । अभियुक्तों द्वारा सडक पर सरेआम राह चलते व्यक्तियों को डमी बन्दूक दिखाकर भय व्याप्त किया गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज़ कर दिया है। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर उनके निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई। पुलिस ने जय वर्मा, राहुल कुमार,राहुल कुमार, मोनू पटेल, नवीन,अलकेश शर्मा,अभय यादव, रेणु रानी,मनीष तिवारी, खुशी शर्मा निवासी फरीदाबाद हरियाणा गिरफ्तार किया है।