
नवक्रान्ति न्यूज
उधमसिंह नगर! एक शिक्षक को छात्र को थप्पड़ मारना उस समय भारी पड़ गया जिस समय स्कूल में पडाई के दोरान शिक्षक ने किसी कारण वश छात्र को डाट फटकार दिया जिससे आक्रोशित छात्र ने अपने लंच बॉक्स में तमंचा ला कर अध्यापक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद स्कूल में के छात्रों मे अफरातफरी मच गयी और आनन फानन में घायल शिक्षक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जंहा उनका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि अध्यापक के दाएं कंधे के नीचे गोली लगी है पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल में लाया था।
आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर के कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया। छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। ओर पुलिस को सौंप दिया तो वंही घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि कुंडेश्वरी रॉड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक घटना हो गई थी सूचना मिली थी एक शिक्षक पढ़ाते हैं उनपर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद टीम मोके पर पहुँची ओर स्कूल में बच्चो से पूछताछ के बाद वंहा के सीसीटीवी देखने के बाद पता चला एक छात्रबके द्वारा इस घटना को किया गया था जिसके बाद उस छात्र को संरक्षण में लिया गया जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ओर पूछताछ में छात्र ने हथियार के स्रोत के बारे में बताया था उसमे भी कार्यवाही की जाएगी
तो वंही शिक्षक का इलाज कर रहे डॉ मयंक अग्रवाल ने बताया कि कल 11 बजे एक मरीज गगनदीप आये है बताया जा रहा है इनको किसी छात्र ने स्कूल में गोली मारी है गोली पीठ के पीछे लगी थी ओर फिर गर्दन में चली गई थी इनका ऑपरेशन कल शाम को किया गया जिसमे गोली सफलता पूर्वक निकाल ली गई है ओर मरीज की स्थिति स्थिर है और एक या दो दिन में उन्हें आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा