
नवक्रान्ति न्यूज
रायवाला/ऋषिकेश। माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल गौहरिमाफी में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ग्राम प्रधान ज्योति सेमवाल, राजेश जुगलान उपस्थित रहे।
इस वर्ष का वार्षिकोत्सव उत्तराखंड लोक संस्कृति की थीम पर आधारित रहा। छात्रों ने लोकगीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को मंच पर जीवंत कर दिया।
जूनियर विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गंगा आरती, शिव जी की बारात और फैंसी ड्रेस शो ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभागार में आनंद का वातावरण बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के वीर माधव सिंह भंडारी पर आधारित लघु नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नाटिका को देख मेयर शंभू पासवान रो पड़े। उन्होंने कहा मलेथा गूल और माधो सिंह की संघर्ष की कहानी देख आंखों में आंसू आ गए। और अत्यधिक सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंधक अर्पित पंजवानी ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने धन्यवाद करते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।