
ऋषिकेश। बिना अनुमति मशाल जुलूस निकालने पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है मशाल जुलूस के दौरान तीन व्यक्ति झुलस गए थे। एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। शनिवार की शाम ऋषिकेश स्वाभिमान मंच के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया था।
इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। मशाल जुलूस जैसे ही देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो उसकी चपेट में तीन लोग आ गए। बताया जा रहा है कि मशाल में स्प्रिट डालते समय आग भड़क गई थी।
बिना अनुमति जलूस निकालने और खतरनाक ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग करने के आरोप में तहसील प्रशासन ने पुलिस को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा था। इस पर पुलिस ने रविवार को स्वाभिमान मंच के सुधीर राय और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।