
नवचेतना एकेडमी ऋषिकेश का कमाल, प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन
नवक्रान्ति न्यूज
सहसपुर में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में नव चेतना एकेडमी चमकी
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर
ऋषिकेश/सहसपुर। नव चेतना एकेडमी, नीम करौली नगर ने जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ विद्यालय की टीम का चयन अब राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
रविवार को सहसपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सहसपुर, रायपुर और डोईवाला सहित विभिन्न ब्लॉकों की टीमें शामिल हुईं। कड़े और रोमांचक मुकाबले के बीच डोईवाला ब्लॉक से भाग ले रही नव चेतना एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल और दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में डोईवाला प्रथम, सहसपुर द्वितीय और रायपुर ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता से पूर्व ब्लॉक स्तरीय मुकाबले में भी नव चेतना एकेडमी प्रथम स्थान पर रही थी। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के योग शिक्षक नरेश अमोला मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने एक से एक कठिन योगासन प्रस्तुत किए। उनकी लचक, संतुलन और एकाग्रता ने निर्णायकों को प्रभावित किया। दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने लगन और नियमित अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित कर प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।