नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ ली

नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ ली
नवक्रान्ति न्यूज
देहरादून/रायवाला। नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व वार्ड सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा ऋषिकेश के 17 ग्रामप्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ ली।
हरिद्वार जिला को छोड़कर 12 जिलों में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके तहत डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत श्यामपुर के 12 ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को सहायक खंड विकास अधिकारी डोईवाला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा ऋषिकेश के 17 ग्रामप्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ ली।
न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी खड़कमाफ स्थित पंचायत भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में डोईवाला के सहायक खंड विकास अधिकारी आशीष बहुगुणा ने 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें ग्राम पंचायत श्यामपुर की प्रधान लक्ष्मी पंवार, असेना की प्रधान सुषमा बिष्ट, गौहरीमाफी की प्रधान ज्योति सेमवाल, छिद्दरवाला के प्रधान गोकुल रमोला, हरिपुरकलां की प्रधान सविता शर्मा, सिंराई की प्रधान मीना रतूड़ी, खैरी खुर्द की प्रधान शकुंतला बिष्ट, खदरी खडकमाफ की प्रधान संगीता थपलियाल, चक जोगीवाला के प्रधान मोहर सिंह असवाल, चक जोगी माफी के प्रधान शैलेंद्र रांगड़, साहब नगर की प्रधान भावना गुरुंग व खंड रायवाला की प्रधान सरिता देवी के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर विनीता रतूड़ी, वार्ड सदस्य राजेश सिंह बगियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर भाग 2 प्रभाकर पैन्यूली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर पवन पांडे, रामरतन रतूड़ी, रामस्वरूप रणाकोटी, लालमणि रतूड़ी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रसाद थपलियाल ने किया। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी आशीष बहुगुणा ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों को जानकारी दी कि गुरुवार को सभी ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, ग्राम पंचायत भवन प्रतीतनगर में प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान, रायवाला ग्राम पंचायत के सागर गिरी, गढ़ी मयचक के आशीष रांगड़, गुमानिवाला से किशोरी पैन्यूली भट्टोवाला के ग्राम प्रधान मंजू राणा ने शपथ ग्रहण की। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप वर्मा ने नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Related Posts

विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित किया

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित कियानवक्रान्ति न्यूज ऋषिकेष। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित…

पूर्वप्रधान पर मनरेगा में लाखों रुपये का फर्जीवाड़े का आरोप

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवक्रान्ति न्यूजऋषिकेश/ देहरादून। गांव के लोग अब जागरुक हो रहेखैरी कलां में बीते मनरेगा की जांच करने को लेकर एक कमेटी पहुंचीगांव के लोगों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *