
नवक्रान्ति न्यूज
ऋषिकेश/ देहरादून। गांव के लोग अब जागरुक हो रहे
खैरी कलां में बीते मनरेगा की जांच करने को लेकर एक कमेटी पहुंची
गांव के लोगों तथा नव निर्वाचित प्रधान से न मिलने पर गांव का एक व्यक्ति नाराज हुआ
कमेटी के साथ नोक झोक का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
गांव के लोग अब जागरुक होने लगे हैं। न्याय पंचायत श्यामपुर के खैरी कलां में बीते शनिवार को मनरेगा की जांच करने को लेकर एक कमेटी पहुंची तो जनता व नवनिर्वाचित प्रधान से कोई जानकारी न लेने तथा पूर्व प्रधान के घर में जाने से गांव का एक ग्रामीण आक्रोशित हो गया। उसने इस मामले की वीडियो बना डाली। जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
गांव के गौरव राणा ने बताया कि मनरेगा की जांच को लेकर पंचायत घर में कार्यक्रम रखा हुआ था जहां कुर्सियां भी लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के लिए आई कमेटी केवल पूर्व प्रधान के घर गई तथा बाद में पंचायत घर की फोटो खींचकर जाने लगी। जिस पर गौरव राणा ने उनको रोक दिया और पूछा कि आप किस जांच के लिए आए हैं। अगर मनरेगा की जांच के लिए आए हैं तो पंचायत घर में आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मनरेगा के जॉब कार्ड एसबीआई में काम करने वालों के भी बने हैं। इसलिए आपको जांच पंचायत घर में आकर करनी चाहिए थी। उनका कहना है कि कुछ लोग विदेश में रहते हैं तथा कुछ बड़े ठेकेदार हैं उनके भी जॉब कार्ड बने हैं। मगर कमेटी पूर्व प्रधान के घर में ही गई तथा फिर वापस चली गई। गौरव राणा की टीम के साथ नोक झोंक भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।