
नवक्रांति न्यूज
विधानसभा ऋषिकेश में अवैध शराब व स्मैक का धंधा खूब फल फूल रहा है। नौबत ऐसी आ गई है कि सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पुलिस को उनके कर्तव्य को याद दिलाना पड़ रहा है। मंत्री प्रेमचंद ने अवैध शराब व स्मैक की बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगे। पुलिस अधिकारी कागजी कार्रवाई के आंकड़ों को दिखाने लगे, तो मंत्री प्रेमचंद को यह कहना पड़ा कि आए दिन लोगों के द्वारा अवैध नशे के खिलाफ मुहिम दिखती है। ऐसे में पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई संदेहास्पद है। उन्होंने कहा कि जब केवल खुराना ऋषिकेश कोतवाल रहे उनके समय में किसी भी प्रकार के अवैध काम नही होते थे। लेकिन आज अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। उन्होंने 2 पेज की लिस्ट पुलिस को सौंपते हुए कहा यह प्रमाणित लिस्ट है जो लोग अवैध नशे का काम कर रहे हैं। कहा ऐसा नहीं है कि पुलिस को पता नहीं है।
कहा कि आज अवैध शराब की होम डिलीवरी हो रही है। युवाओं का भविष्य चरस, गांजे, अफीम जैसे मादक पदार्थों की चपेट में आकर खत्म हो रहा है। मंत्री अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी। संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एसपी देहात ऋषिाकेश ग्रामीण जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया, आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, थाना प्रभारी रायवाला बीएल भारती, थाना प्रभारी रानीपोखरी विकेंद्र कुमार, एसएसआई विनोद कुमार, चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, मनोज रावत, विनय शर्मा, एलआईयू से विपिन गुसाईं आदि उपस्थित रहे।