
रामू पकौड़े वाला का लड़का गिरफ्तार
नवक्रान्ति न्यूज
देशी तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल पुलिस ने गिरफ्तार किया
रायवाला/देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमंचे से फायरिंग और हथियार का प्रदर्शन करने वाले वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि यह वीडियो रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला फ्लाईओवर के पास का है। रायवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कश्यप पुत्र रामू (22), भूपेन्द्र उर्फ भूरे पुत्र स्व. राजू (23) तथा दीपांशु पुत्र महिपाल (21) शामिल हैं। पुलिस ने भूपेन्द्र और दीपांशु के कब्जे से दो अवैध तमंचे बरामद किये। पूछताछ में आरोपी दीपक ने कबूल किया कि उसने यह तमंचे सहारनपुर से खरीदे थे और छिद्दरवाला फ्लाईओवर के नीचे फायरिंग कर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था। बाद में उसने एक तमंचा अपने चचेरे भाई दीपांशु को दे दिया और दूसरा अपनी पकौड़े की दुकान पर काम करने वाले भूपेन्द्र को बेच दिया।
वहीं, दीपांशु ने बताया कि उसने अपने साथियों पर धौंस जमाने के लिए तमंचे का प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रायवाला में आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये हैं।