
नवक्रांति न्यूज
देहरादून/ऋषिकेश । ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बाघ का आतंक मचा है। बीते 30 मई को बाघ द्वारा हमला कर मार डाला गया था। तबसे ग्रामीण बाघ को पकड़कर दूसरी जगह भेजने की मांग कर रहे हैं। गढ़ी गयचक श्यामपुर क्षेत्र में बाथ से निजात दिलाने की मांग के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने गोला तप्पड़ वन विभाग चौकी का घेराव किया।

ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।
चौकी परिसर में ग्रामीणों ने वन विभाग होश में आओ, आदमखोर बाघ को भगाओ के नारे लगाए। रेंज अधिकारी गंभीर सिंह धामंदा से ग्रामीणों ने बाघ को जल्द से जल्द अन्य जगह पर भेजने की मांग की। इस दौरान रेंज अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसके बाद मौके पर पहुंचे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के विशेषज्ञ दल के डॉ. राकेश नौटियाल और उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल रावत ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। डॉ. नौटियाल ने ग्रामीणों को बताया कि बाघ का रेस्क्यू करने में वन विभाग के करीब 60 कर्मचारियों की टीम लगी हुई है, जिसमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। उन्होंने कुछ समय मांगा, ताकि बाघ का रेस्क्यू किया जा सके। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं, ग्रामीणों ने दो दिन के अंदर बाघ को नही पकड़ने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।