
नवक्रांति न्यूज
रायवाला। प्रतीत नगर के युवाओं ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। युवाओं ने श्रमदान कर लोगों को से घर का कबाड़ कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील भी की।
समाजसेवी मुकेश भट्ट के नेतृत्व में ग्रामसभा प्रतीत नगर के मुर्गी फार्म रोड में सफाई अभियान चलाया गया।

उक्त रोड में फेंके गए कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण राहगीरों को आवागमन करने में बेहद दिक्कत हो रही थी। स्थानीय युवाओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखाते हुए कूड़े को श्रमदान कर वहां से हटा दिया। साथ ही युवाओं ने लोगों से खुले में कूड़ा न फेंकने की भी अपील की है। कहा कूड़ा वाहन में ही घर का कूड़ा डालें। श्रमदान करने वालों में मुकेश भट्ट,अनिल डबराल, आशु सैनी, रमेश चंद्र, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र बुटोला, हरिओम वशिष्ठ, रवि कुकरेती, अंकित खंखरियाल, संतोष ठाकुर, नवीन चमोली, संजय कुकरेती, मोहन कंडवाल,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।