स्कूली बच्चों के पैसे डकार गए जिम्मेदार

नवक्रांति न्यूज
रायवाला/डोईवाला। छिद्दरवाला के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के खेल मैदान के लिए मिली पांच लाख रुपये की धनराशि जिम्मेदार डकार गए। सांसद निधि से मिली धनराशि की बंदरबांट का खुलासा आरटीआई से हुआ।

छिद्दरवाला इंटर कालेज के खेल मैदान के समतलीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए वर्ष 2023-24 में सांसद निधि से पांच लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। योजना के संबंध में छिद्दरवाला निवासी गोकुल रमोला ने आरटीआई से सूचना से सूचना मांगी। जबाब में बीडीओ ने जो वाउचर दिए वह हैरान करने वाले हैं। सूचना में स्कूल में सीमेंट, ईंट, कंक्रीट, फाउंडेशन, प्लास्टर आदि का कार्य होना दर्शाया गया है। जबकि खेल मैदान में योजना के बोर्ड के अलावा कुछ भी नजर नहीं आया। इस विद्यालय में कई बार ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं हुई हैं। बच्चों को खेलने के बेहतर मैदान मिले इसके लिए तत्कालीन सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पांच लाख रुपए दिए थे। आरटीआई कार्यकर्ता रमोला ने बताया कि खेल मैदान में साइन बोर्ड के अलावा एक ईंट भी नहीं लगाई गई। जबकि प्रधानाचार्य प्रमोद थपलियाल का कहना है कि मैदान में कार्य किया गया है। इस संदर्भ में बीडीओ सोनम गुप्ता का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

Related Posts

विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित किया

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित कियानवक्रान्ति न्यूज ऋषिकेष। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित…

नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ ली

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ लीनवक्रान्ति न्यूजदेहरादून/रायवाला। नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व वार्ड सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा ऋषिकेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *