मंत्री प्रेमचंद के बयान से पार्टी नाराज

देहरादून। सदन में विवादित बयान पर भाजपा ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को प्रदेश मुख्यालय में तलब किया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाषा पर संयम बरतने की हिदायत दे डाली। सूत्रों के मुताबिक मामले में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व से रिपोर्ट मांगी है।

मंत्री प्रेमचंद भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के समक्ष विवादित बयान पर अपना स्पष्टीकरण दिया। भट्ट ने नसीहत दी कि ऐसी शब्दावली पर संयम बरतें। प्रदेश में जिस तरह का माहौल खड़ा हुआ है, वह ठीक नहीं है। 

इस पर अग्रवाल का कहना रहा कि उनके भाव गलत नहीं थे। गाली वाला शब्द भी उनके वक्तव्य से पहले का है। जो न तो पहाड़ के लिए कहा गया और न ही मैदान के लिए। वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ है। वहीं, मंत्री के बयान पर विरोध रुकने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि पार्टी अग्रवाल पर कोई कार्रवाई कर सकती है।

Related Posts

विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित किया

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter विधायक अग्रवाल ने प्रधानों व बीडीसी को सम्मानित कियानवक्रान्ति न्यूज ऋषिकेष। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित…

नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ ली

Share this… Whatsapp Facebook Email Twitter नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने शपथ लीनवक्रान्ति न्यूजदेहरादून/रायवाला। नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व वार्ड सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा ऋषिकेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *