
नवक्रान्ति न्यूज
रायवाला। रायवाला के जागरूक युवाओं ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य व युवाओं ने लोगों से आबादी के बीच कूड़ा न फेंकने की भी अपील की है।

ग्रामसभा रायवाला की वार्ड सदस्य अमिता के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। निकट आंगनबाड़ी केंद्र के पास लोगों ने अपने घरों का कूड़ा फेंक कर ढेर लगा दिया था। जिसके बाद जागरूक युवाओं ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। साथ ही लोगों से आबादी के बीच कूड़ा न फेंकने की भी अपील की है। सफाई अभियान चलाने वालों में राजन,आदेश,शानू,शुभम, नीरज,आकाश, विनय, शिव सिंह, राजेश,मदन सिंह, भारत आदि रहे।