
सत्यनारायण पार्क क्षेत्र में रात्रि को कार सहित तीन लोगों को पकड़ा
नवक्रांति न्यूज
रायवाला। मोतीचूर रेंज के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने पर तीन लोगों पर कार्रवाई की गई। एक लाख का जुर्माना वसूल छोड़े गए तीनों युवक।
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज के गूलर पड़ाव पूर्वी बीट के प्रतिबंध क्षेत्र में प्रवेश करने पर तीन लोगों पर कार्रवाई की गई। वनक्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने बताया पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र से रात्रि गस्त के दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया। बताया उक्त लोग पार्क के भीतर अपनी कार के साथ घुसे थे। तीनों लोगों पर वन अधिनियमों के तहत कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। तीनों लोगों की पहचान मोहम्मद सावेज, गुलफाम व विनय कुमार निवासी बुलावाला के रूप में हुई है। रेंज अधिकारी सेमवाल ने बताया फायर सीजन शुरू हो गया है ऐसे में वनाग्नि से बचाने के लिए सख्ती से नियम अमल में लाए जाएंगे।