
नवक्रांति न्यूज
ऋषिकेश/गुमानिवाला। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक आरोपी के घर के बाहर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन भी किया। आरोप है कि सोहेब खान ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। जिसके बाद बजरंग दल व स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर के बाहर हंगामा किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि नौ जून को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत कोतवाली में की। शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
इस घटना में पुलिस ने आरोपी गली नंबर सात गुर्जर प्लॉट गुमानीषाला निवासी सोहेब खान और वीरपुर खुर्द पशुलोक बैराज निवासी अंकुश कश्यप को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।