
पौड़ी। जनपद पौड़ी के कोटद्वार के सिगड्डी इलाके में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ देर रात कलयुगी भतीजे ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही बुजुर्ग ताई की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर डाली।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात गंदरियाखाल निवासी राहुल मेहरा ने परिवारिक विवाद के चलते अपने बुजुर्ग ताऊजी और ताई के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर डाली… घटना में महिला की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए… बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए बेस अस्पताल कोटद्वार में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया…वहीँ सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।