
नवक्रांति न्यूज
ऋषिकेश/देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी क्षेत्र टाइगर ट्रांसलोकेट कार्यक्रम का मिशन पूरा हो गया है। मिशन के तहत 2018 से कार्बेट टाइगर रिजर्व से मोतीचूर रेंज में कुल 5 बाघ शिफ्ट किए गए हैं। जिनमें 3 मादा व 2 नर बाघ शामिल हैं।
गुरुवार को 5 वर्षीय नर बाघ को मोतीचूर रेंज लाया गया। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ रंजन कुमार मिश्र की निगरानी में बाघ को बाड़े में छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि नर बाघ को जिम कार्बेट के बिजरानी रेंज से लाया गया है। बाड़े में छोड़ते समय टाइगर पूरी तरह से स्वस्थ दिखा। निगरानी के लिए टाइगर पर रेडियो कलर लगाया गया है। दो दिन निरीक्षण के बाद बाघ को बाड़े से रिलीज कर दिया जाएगा। बाघ की हर समय निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने कहा मिशन के सफल होने से पश्चिमी क्षेत्र में पुनः बाघों की संख्या बढ़ेगी जिससे पारिस्थितिक संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर निदेशक राजाजी डॉ.कोको रोसे, उप निदेशक महातिम यादव, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नौटियाल, वार्डन अजय लिंगवाल, राजीव तलवार, रेंजर महेश सेमवाल, जिम कॉर्बेट के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी दुष्यंत शर्मा आदि मौजूद रहे।