
रायवाला। गोर्खाली सुधार सभा होशियारी मंदिर में आधार कैम्प लगाया गया। 19 दिन में हजार से ज्यादा लोगों ने नए आधार कार्ड बनाने, अपडेट कार्य करवाए।
प्रतीत नगर पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार के सहयोग से होशियारी मंदिर स्थित गोर्खाली सुधार सभा हॉल में आधार कार्ड कैम्प लगाया गया। अनिल कुमार ने बताया क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर न होने से लोगों को आधार संबंधी परेशानिया उठानी पड़ती है। क्षेत्रीय जनता के साथ ही आसपास के लोगों की समस्या को देखते हुए आधार कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। बताया तीन मार्च से 19 मार्च तक चले आधार कार्ड कैम्प में बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए गए। साथ ही लोगों ने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, एड्रेस अपडेट के साथ ही अन्य त्रुटियों में सुधार करवाया। बताया कैम्प का 1045 लोगों ने लाभ उठाया। बताया अगर लोग बोलेंगे तो भविष्य में फिर से आधार कार्ड कैम्प लगाए जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, गोर्खाली सुधार सभाध्यक्ष टिका बहादुर, विष्णु प्रसाद शर्मा, ऋषि राम शर्मा, सपना गोसाई, सुनीता नेगी, अजय गिहार आदि रहे।